चाँद दिखता नहीं
सूर्य समय से पहले आता है ,
उंधता हर कोई
पर चलता रहता है
ये शहर है
जगह नहीं है
पर जगह बनाना है
दूर नहीं है
पर दूर तक जाना है
ये शहर है
कोई रिश्ता नहीं है
पर नामकरण होता है
दिल मिले न सही
पर मिलने का ढोंग होता है
ये शहर है
हर कोई अपना है
जब तक न कोई दुर्घटना है
जब कोई दुर्घटना है
ना कोई अपना है
ये शहर है
रोज रिश्ते बनते है बिगड़ते हैं
भाई भाई आपस में लड़ते हैं
फिर भी अपनेपन का ढोंग रचाते हैं
वही करते हैं
जिससे रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं
ये शहर है
सूर्य समय से पहले आता है ,
उंधता हर कोई
पर चलता रहता है
ये शहर है
जगह नहीं है
पर जगह बनाना है
दूर नहीं है
पर दूर तक जाना है
ये शहर है
कोई रिश्ता नहीं है
पर नामकरण होता है
दिल मिले न सही
पर मिलने का ढोंग होता है
ये शहर है
हर कोई अपना है
जब तक न कोई दुर्घटना है
जब कोई दुर्घटना है
ना कोई अपना है
ये शहर है
रोज रिश्ते बनते है बिगड़ते हैं
भाई भाई आपस में लड़ते हैं
फिर भी अपनेपन का ढोंग रचाते हैं
वही करते हैं
जिससे रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं
ये शहर है