Saturday, October 20, 2012

कुछ बड़े कुत्ते ,कुछ छोटे कुत्ते


कुछ बड़े कुत्ते ,कुछ छोटे कुत्ते
शहर के कुत्ते
बड़े सुरक्षित
भोजन तलाश की जरुरत नहीं
बड़े मोटे तगड़े कुत्ते
राख में लिपटे सफ़ेद लिबास में
नींद में ऊँघते बेढंगे कुत्ते
कभी चैन से नहीं सोते
बड़े मतलबी ,बदजात कुत्ते
एक ही थाली के चटे-बटे
एक दूसरे पर भोंकने का ढ़ोंग रचते  
कुछ बड़े कुत्ते ,कुछ छोटे कुत्ते
शहर से लेकर गाँव तक फैलाव इनका
पांच साल में एक बार आमजन का तलवा चाटते
अपनी बनावटी संरचना के ढिढोरा पिटते कुत्ते
शहर के कुत्ते
कुछ बड़े कुत्ते ,कुछ छोटे कुत्ते